मध्य प्रदेश : संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में चाकू बाजी की घटनाएं दिनो दिन बढ़ते ही जा रही है, जहां बेख़ौफ बदमाशों को जरा भी पुलिस का खौफ नहीं है, बेखौफ बदमाश खुलेआम दिन हो या रात चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं,जबलपुर के दो थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटनाएं सामने आई है.
जहां बदमाशों ने मामूली बात को लेकर दो युवकों पर चाकू से प्राणघातक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना में घायल हुए दोनों युवकों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिनका इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है
इन थाना क्षेत्र में हुई चाकू बाजी की घटना
बरेला थाना क्षेत्र के रहने अजय चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी निवासी वार्ड बरेला ने बताया कि वह एवं उसका देास्त समीर चक्रवर्ती अपनी मोटर सायकल से बस स्टेण्ड पान ठेला गुटखा लेने आये थे तभी अमन बर्मन और समीर आर्मो दोनों उसको गाली गलोज करने लगे, बदमाशों को गाली देने से मना किया तो समीर आर्मो ने चाकू से हमलाकर उसके कमर में चोट पहॅुचा दी.
उसके दोस्त समीर चक्रवर्र्ती ने बीच बचाव किया तो समीर चक्रवर्ती को भी चाकू मारकर वायें ऑख के पास चोट पहुॅचा दी,भीड़ देखकर दोनों वहां से भाग गये. पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की सर गर्मी से तलाश की जा रही है.
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.
पैसे मांगने की बात पर चाकू से किया हमला
जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में नर्मदा जी के दर्शन करने पहुंचे युवक पर तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया, घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है, पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अनुराग मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी पीपी नर्मदा इच्छा क्लब के पीछे ग्वारीघाट ने बताया की वह होम क्रेडिट फायनेंस में काम करता है नर्मदा जन्मोत्सव के पर्व पर नर्मदा जी दर्शन कर ग्वारीघाट पहुचकर सिद्धघाट पहुॅचकर गाडी से घर वापस जाने के लिये निकला तभी वहां पर शराब के नशे में अज्ञात तीन लड़के तथा उनके अन्य साथी उसके पास आकर शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगे.
उसने पैसे देने से मना किया तो तीनों लड़के उसके साथ गाली गलौज करते हुये चाकू जैसी नुकीली चीज से हमलाकर पीठ, हाथ, कमर में चोट पहुॅचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये. रिपेार्ट पर धारा 296, 119(1), 118(1) 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.