चलती कार में ग्रामीण बैंक के लॉ ऑफिसर से लूट, मारपीट कर धक्का देकर फेंका, पुलिस जांच में जुटी

गोंडा: जिले के पंतनगर शाखा स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के लॉ ऑफिसर योगेंद्र प्रताप सिंह के साथ सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है. बदमाशों ने पहले उन्हें झांसे में लेकर चलती कार में बैठाया, फिर मारपीट करते हुए नकदी, जेवरात और बैग लूट लिया. वारदात के बाद उन्हें चलती कार से धक्का देकर गिरा दिया गया.

पीड़ित लॉ ऑफिसर सोमवार देर रात जौनपुर से गोंडा लौट रहे थे. रात करीब 11:30 बजे वे अयोध्या के देवकाली बाइपास पर रोडवेज बस से उतरे. ओवरब्रिज के नीचे खड़ी एक अर्टिगा कार में बैठने पर उन्होंने चालक से गोंडा चलने की बात की. चालक ने बताया कि गाड़ी में तीन सवारियां पहले से मौजूद हैं और वह गोंडा ही जा रहा है.

कुछ ही दूरी चलने के बाद कार ने रास्ता बदल लिया और कटरा-किशुनदासपुर की ओर मुड़ गई. अकबरपुर गांव के पास पहुंचते ही कार में मौजूद लोगों ने लॉ ऑफिसर से मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने उनके गले में गमछा कसकर दम घोंटने की कोशिश की और फिर जेब से करीब 9 हजार रुपये नकद, जेवरात और बैग छीन लिया.

वारदात के बाद उन्हें चलती कार से धक्का देकर फेंक दिया गया. किसी तरह सड़क किनारे एक स्थानीय युवक की मदद से वे नवाबगंज थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही बैंककर्मी मंगलवार सुबह थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराया. ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक भानु प्रताप सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

नवाबगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement