Vayam Bharat

श्रद्धा वॉल्कर के कातिल को मार डालना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई! मुंबई पुलिस के इस खुलासे पर तिहाड़ जेल में हड़कंप

दिल्ली का श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (Shraddha Walker Case) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. लेकिन इस बार यह हत्याकांड बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के कारण चर्चा में है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर श्रद्धा का कातिल आफताब पूनावाला भी था. खबर सामने आई तो दिल्ली पुलिस इसे लेकर अलर्ट हो गई है.

Advertisement

आफताफ पूनावाला फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. तिहाड़ की जेल-नंबर 4 जहां आफताब कैद है, वहां पुलिस ने सुरक्षा और कड़ी कर दी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ ​​शिवा ने कहा- शुभम लोनकर ने आफताब पूनावाला पर हमला करने की चर्चा की थी. हालांकि, पूनावाला की कड़ी सुरक्षा के कारण गिरोह ने कथित तौर पर ऐसा करने से परहेज किया.

क्या कहा पुलिस अधिकारी ने?पुलिस अधिकारी ने बताया- शिवा ने खुलासा किया कि बिश्नोई गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर और अन्य ने आफताब को निशाना बनाने की मंशा जताई थी. आगे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अब यह खुफिया जानकारी दिल्ली पुलिस के साथ साझा की गई है. वहीं, दिल्ली पुलिस की मानें तो उन्हें पता चला है कि लॉरेंस गैंग द्वारा तिहाड़ जेल में आफताब की हत्या की साजिश रची जा रही है.

क्या है श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड?

मई 2022 में वसई की रहने वाले श्रद्धा वाल्कर की दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने हत्या करके टुकड़े कर दिए थे. इन टुकड़ों को उसने फ्रिज में रखा था. मामला मीडिया में बहुत चर्चित हुआ था. राजनीतिक दलों ने इस घटना को सांप्रदायिक रंग भी दिया गया था. मामला नवंबर 2022 में सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया. आफताब तिहाड़ जेल में बंद है. अभी यह केस कोर्ट में चल रहा है. इसकी जांच अभी भी जारी है.

Advertisements