सरेआम वकील की पिटाई, फोन पर गाली देने का आरोप, महिलाओं ने बरसाए थप्पड़

बस्ती: जिले के कचहरी परिसर का एक विवादास्पद घटना सामने आई है. जहां महिलाओं ने एक वकील को बुरी तरह पीट दिया. यह घटना उस समय हुई जब वकील और महिलाएं किसी मामले को लेकर कॉल पर थी. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई थी जो बाद में हाथापाई में बदल गई.

घटना के बाद कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद अन्य वकील व लोग इस अप्रत्याशित हमले के गवाह बने. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थित को नियंत्रण में किया और पीड़ित वकील को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.इस मामले की जांच जारी है.

बताया जा रहा है दीवानी कचहरी में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कचहरी गेट नंबर तीन पर दो महिलाओं ने एक वकील की सरेआम पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि वकील ने फोन पर उसे गाली दी थी.इससे नाराज होकर वह उनसे भिड़ गई. पीड़ित वकील ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement