Vayam Bharat

कोर्ट जा रहे वकील पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, पहले से घात लगाए बैठे थे बदमाश

बिहार में छपरा (Chapra) के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों मृतक पिता-पुत्र हैं, जो पेशे से वकील थे. मृतकों में एक का नाम 55 वर्षीय रामअयोध्या राय और दूसरे का नाम 35 वर्षीय सुनील राय है. वारदात के बारे में सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सुबह दोनों वकील पिता-पुत्र रोज की तरह छपरा व्यवहार न्यायालय जा रहे थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक के पास दूधिया पुल के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी कर दी, जिससे दोनों घायल होकर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने देखा तो आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बारे में जानकारी होते ही छपरा न्यायालय के तमाम वकील छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. वकीलों ने इस घटना में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही साथ आज न्यायालय में कार्य नहीं करने की भी बात कही.

मृतकों के परिजनों ने कहा कि वकील का पट्टीदार से लगभग 10 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. पहले भी परिवार पर फायरिंग कर हमला किया जा चुका है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार 5 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने सिर और सीने में गोली मारी. घटनास्थल पर मृतक की बाइक, झोला, हेलमेट के साथ ही कारतूस का खोखा पड़ा हुआ था.

घटना के बारे में सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे ASP राजकिशोर सिंह ने कहा कि मृतकों का अपने पट्टीदार से 10 वर्षों से 4 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में 4 लोगों के नाम मृतक के परिजनों ने नामजद शिकायत की है, जिनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Advertisements