सुल्तानपुर में वकील हत्याकांड से हड़कंप! सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, सांसद ने किया बड़ा खुलासा

सुल्तानपुर : जिले के अधिवक्ता महेंद्र मौर्या हत्याकांड में सोमवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल अखंडनगर स्थित उनके गांव मरुई किशुनदासपुर पहुंचा.जहां सांसद राम भुआल समेत सपाइयों ने पीड़ित परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया.मीडिया से बात करते हुए सांसद राम भुआल ने कहा कि महेंद्र मौर्या कि हत्या कैसे हुई किन परिस्थितियों में हुई इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रतिनिधि मंडल भेजा था.

 

उन्होंने कहा सुनियोजित तरीके से हत्या की गई, इसमें शॉर्प शूटर हैं जिसको पता था एक गोली मारने से आदमी मर जाएगा उसने एक ही गोली मारा है.इस तरह की यहां दो तीन घटनाएं अबतक हुई हैं.वही परिवार वालों की पुलिस द्वारा की गई पिटाई पर सांसद ने कहा संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जाएगी.

 

जिन लोगों ने परिवार वालों को पीटा है उनके खिलाफ कार्रवाई हो.उनके खिलाफ उचित धारा में मुकदमा दर्ज हो ताकि भविष्य इस तरह किसी भी परिवार पर उत्पीड़न की कार्रवाई न हो। वही बदहाल बिजली व्यवस्था पर सांसद ने कहा यह सरकार अपनी फर्जी उपलब्धि गिना रही है हमारे स्तर से जो हो सकता है हमने अधिकारियों से बात करके इसका समाधान करवाया है.

 

इस मुद्दे को आने वाले समय में हम फिर सदन में उठाएगे कि सुल्तानपुर की बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं है.इस बार जिसकी गलती से विद्युत व्यवस्था चरमराई है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करेंगे। सांसद ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज में लापरवाही से कल दो मौतों के बाद परिवार पर दर्ज कराए गए केस पर कहा कि दुर्भाग्य है जो आदमी पीड़ित है वो अवगत नहीं कराते हम लोगों को कि हमारे साथ इस तरह की घटना हुई है.

 

डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के आभाव में हमारा मरीज मर गया.अगर ये लोग समय रहते बताए तो दोषी डॉक्टर के खिलाफ निश्चित मुकदमा दर्ज कराया जाता।प्रतिनिधि मंडल में सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा, महासचिव सलाउद्दीन, पूर्व विधायक भगेलू राम, पूर्व विधायक अरुण वर्मा आदि मौजूद रहे.

Advertisements