बिहार की राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की बड़ी वारदात सामने आई है. अज्ञात हमलावरों ने एक वकील की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घायल व्यक्ति की पहचान जितेंद्र कुमार महतो (उम्र लगभग 58 वर्ष) के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा और सुल्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से 2 खाली कारतूस के खोखे भी बरामद किए हैं, जो गोलीबारी की पुष्टि करते हैं. फिलहाल एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी सूचित कर दिया गया है और मौके पर बुलाया गया है, ताकि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान में मदद मिल सके.
इससे पहले पटना के पिपरा इलाके के शेखपुरा गांव में एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की शनिवार शाम खेत में काम करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 50 वर्षीय ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार अपने खेत में काम कर रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने खेत की ओर से गोली चलने की आवाजें सुनीं. जब लोग मौके पर पहुंचे तो सुरेंद्र कुमार खून से लथपथ बेहोश पड़े हुए थे. उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र कुमार ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को शुक्रवार (11 जुलाई) को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी में कहा गया था कि उन्हें 20 जुलाई से पहले बम धमाके में मार दिया जाएगा. हालांकि इस धमकी के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर चिराग ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला था और पूछा कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे?