भिण्ड : जिले के गोहद नगर के वार्ड 8 में एक अभिभाषक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है. गोहद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरनारायण माहोर निवासी नहर मोहल्ला वार्ड 8 रोज की तरह रविवार सुबह लगभग 6 बजे जाग कर खड़े हुए. उसके बाद लगभग 7 बजे हरनारायण घर की दूसरी मंजिल पर खाली पड़े कमरे में चले गए.
और बिना किसी से कुछ कहे पंखे के कुंदे से फांसी लगा ली जिससे उनकी मौत हो गई. जब परिजनों ने कमरे में शव को फंदे पर लटका हुआ देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही गोहद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. अचानक से हुई इस घटना से परिजन और आसपास के लोग काफी सदमे में हैं. 6 महीने से मानसिक तनाव के चलते कोर्ट नहीं जा रहे थे कोर्ट
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मृतक हरनारायण माहोर बीमारी से काफी समय से ग्रसित थे.
एडवोकेट हरनारायण माहोर मानसिक तनाव के कारण लगभग 6 माह से कोर्ट भी नहीं जा रहे थे. हालांकि बताया जा रहा है कि जमीन से संबंधित भी परेशानी थी. जिससे उनको मानसिक टेंशन बनी रहती थी। लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.