उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिससे कई वकील चोटिल हो गए. बताया जाता है कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े एक मामले में कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे. सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज से बदसलूकी कर दी. जिसके बाद जिला जजों ने कोर्ट परिसर में पुलिस बुला ली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों पर कोर्ट रूम में ही लाठी चार्ज कर दिया. जिससे कई वकील चोटिल हो गए. इस घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश है. वहीं, जिला जजों ने कोर्ट रूम में कार्य का बहिष्कार कर दिया है. कोर्ट रूम में ही वकीलों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर खबर है कि इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद ही वकीलों की तरफ से आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 से 35 की संख्या में पुलिसकर्मी वकीलों को कोर्ट रूप में ही लाठियों से पीट रहे हैं. हालांकि, इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वकीलों को कोर्ट रूम में मौजूद कुर्सियों से भी उठाकर मारते नजर आ रहे हैं. गाजियाबाद जिला कोर्ट रूम में वकीलों की पिटाई का मामला अब पुलिस, जज बनाम वकीलों के बीच हो गया है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब वकीलों ने जजों से बदसलूकी की है. इसके पहले भी इस तरह के कई मामले देश के विभिन्न राज्यों से आ चुके हैं.