Vayam Bharat

लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ ने नशे में किया हंगामा, मंत्री ने कहा- होगी कार्रवाई

सरगुजा : छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े पर शराब के नशे में पुलिस के जवानों पर धौंस दिखाने का आरोप लगा. इस एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

महिला और बाल विकास मंत्री का जेठ होने का दावा कर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी को धौंस दिखाने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शराबी पुलिस से बहस करता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो से महकमें में हड़कंप मच गया और पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया.

25 अगस्त का है पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी और शराबी का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शराबी को पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी को धौंस दिखाते हुए देखा जा सकता है, जबकि पुलिसकर्मी उसे लगातार शांत रहने को कहता है. वायरल पुलिस सहायता केंद्र का वीडियो 25 अगस्त की शाम का है. बताया जाता है बस स्टैंड पर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने की यात्रियों की शिकायत के बाद पुलिस उसे थाने ले गई थी.

मंत्री का जेठ होने का दावा करते हुए शराबी पुलिसकर्मी को धमकाने लगा

पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी ने लोगों की शिकायत के बाद आरोपी को उठाकर थाने ले गई, तो शराबी मंत्री का जेठ होने का दावा कर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मी को धमकाना शुरू कर दिया. मंत्री को फोन कर उसकी सत्यता जांचने के लिए शराबी ने दबाव बनाते हुए शराबी ने कहा कि अगर वह मंत्री का जेठ नहीं हुआ, तो जेल में डाल देना.

पुलिसकर्मी ने कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार कर लिए थे जरूरी दस्तावेज

गौरतलब है पुलिसकर्मी ने आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए जरूरी दस्तावेज भी तैयार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी को छत्तीसगढ़ मंत्री का रिश्तेदार होने के चलते बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया, जबकि पुलिसकर्मी को मंत्री के रिश्तेदार को पकड़ने के लिए दंड देते हुए लाइन अटैच कर दिया गया.

“जो भी गलती करेगा, उसको परिणाम भुगतना पड़ेगा“: दूसरी ओर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उनके जेठ के पुलिस से विवाद के मामले में अपना पक्ष रखा है. मंत्री राजवाड़े ने कहा, “मीडिया के माध्यम से मुझे इसकी जानकारी मिली है. मैं इस पूरे मामले में और वायरल वीडियो पर संज्ञान जरूर लूंगी.”

“जो भी गलती करेगा, उसको उसका परिणाम जरूर भुगतना पड़ेगा. चाहे कोई अपना क्यों न हो.” – लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री, छत्तीसगढ़महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े का शराब पीकर सार्वजनिक स्थान में हंगामा किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता. अब आगे देखना होगा कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और पुलिस इस केस में आगे क्या कदम उठाती है. मंत्री के जेठ पर आगे कारवाई होगी या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

 

 

Advertisements