सुस्त प्रशासन और बेलगाम ट्रक! मुंगावली बना हादसों का हॉटस्पॉट

अशोकनगर : जिले अंतर्गत आने वाले मुंगावली तहसील में कुछ रोज पहले ही एक भयंकर दुर्घटना हो चुकी है जिसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी जान गवा दी.मुंगावली नगर के इमली चौराहा पर एक रेत से भरे डंपर ने बुजुर्ग को टक्कर मारकर कुचल दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
तो वही जय स्तंभ चौराहे से लेकर इमली चौराहे तक मुंगावली नगर में बाजार लगता है यहां के स्थानीय दुकानदार रोड पर अतिक्रमण किए रहते हैं तो वही पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भी दुकानदार दुकानों के बाहर रोड एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए रहते हैं जिससे वाहन चालकों को कई दिक्कत हो परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही बड़े-बड़े डंपर ट्रक एवं अन्य भारी वाहन भी नगर में प्रवेश कर जाते हैं जिस पोस्ट ऑफिस चौराहे के सामने जाम की स्थिति बन जाती है और कई घंटे जाम लगा रहता है.
जिस पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. तो वही इतनी बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होने के बाद भी नगर के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद सोते नजर आ रहे हैं वह ना तो इस तरफ ध्यान दे रहे हैं और ना ही कोई कार्रवाई कर रहे हैं जिससे आए दिन हैवी वाहन नगर में धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं जिससे यातायात तो प्रभावित होता ही है और कई घंटे तक जाम लग जाता है ओर वह कई दुर्घटनाओं को निमंत्रण भी दे रहे.
मुंगावली नगर में जबकि बाईपास की सुविधा है हैवी वाहन वहां से ना निकल कर नगर के बीचो-बीच बाजार में से निकल रहे हैं.अगर नगर में सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक हैवी वाहनों पर पाबंदी लगा दी जाए तो जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी और हादसों पर भी नियंत्रण रहेगा.
Advertisements