रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर 10 व 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र आएंगे. जहां दिशा की बैठक के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी कल 10 सितंबर को सुबह 10:55 पर हरचंदपुर पहुचेंगे, उसके बाद डिडौली स्थित बटोही रिसॉर्ट में 11 से 12 बजे तक बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
इसके बाद 12:10 पर वह रतापुर स्थित होटल शांति ग्रैंड पहुचेंगे, यहां 01:15 तक प्रजापति समाज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह 01:25 पर गोरा बाजार में नवनिर्मित अशोक स्तम्भ लगे चौराहा का उद्घाटन करेंगे. अपराह्न तीन बजे तक वह भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुचेंगे. फिर 03:30 बजे वह अमर शहीद वीर पासी वन का निरीक्षण करेंगे. शाम 4:10 से 5:10 तक ऊंचाहार के न्यू बटोही में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
इसके बाद एनटीपीसी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन 11 सितंबर को राहुल गांधी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में 12 से 2 बजे तक दिशा की बैठक में भाग लेंगे. फिर यहां से सीधे फुरसतगंज हवाई अड्डा जाएंगे.
Advertisements