फैसले का स्वागत, सरकार अब तारीख बताए… जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, संसद में हमने कहा था कि हम जाति जनगणना करवाकर रहेंगे. साथ ही कहा था कि 50 फीसदी की जो दीवार (आरक्षण) है उसे भी तोड़ेंगे. न जाने अचानक क्या हुआ कि पीएम मोदी ने जाति जनगणना का आज ऐलान किया. अब हम सरकार से जानना चाहते हैं कि ये कब तक होगा. तेलंगाना इसमें एक मॉडल स्टेट बना है. इसके लिए बेहतर ब्लूप्रिंट की जरूरत है. हम इसका डिजाइन बनाकर देंगे.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, पता नहीं क्या हुआ लेकिन अचानक 11 साल बाद आज सरकार की ओर से जाति जनगणना की घोषणा कर दी गई. हम इसका पूरा समर्थन करते हैं लेकिन हम एक समयसीमा चाहते हैं. ये पहला कदम है. तेलंगाना जाति जनगणना में एक मॉडल बन गया है. हम जाति जनगणना की रूपरेखा तैयार करने में सरकार को अपना समर्थन देते हैं. बिहार और तेलंगाना इसके दो उदाहरण भी हैं. हालांकि, दोनों में बहुत अंतर है.

हमें जाति जनगणना से आगे बढ़ना होगा

कांग्रेस सांसद ने कहा, मैं दोहराना चाहता हूं कि जाति जनगणना पहला कदम है. हमारा विजन जाति जनगणना के जरिए विकास की नई मिसाल कायम करना है. सिर्फ आरक्षण ही नहीं, बल्कि हम ये भी जानना चाहते हैं कि ओबीसी, दलित और आदिवासी की इस देश में कितनी भागीदारी है? जाति जनगणना के जरिए इसका पता चल जाएगा लेकिन हमें जाति जनगणना से आगे बढ़ना होगा. कांग्रेस ने एक और मुद्दा उठाया था. इसका जिक्र घोषणापत्र में भी किया गया था वो है अनुच्छेद 15(5). मतलब निजी शिक्षा संस्थानों में आरक्षण. यह पहले से ही एक कानून है. हम चाहते हैं कि सरकार इसे लागू करना शुरू करे.

सरकार सेकांग्रेस की चार मांगें

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को साफतौर पर बताना चाहिए कि जाति जनगणना कब और कैसे होगी.

तेलंगाना मॉडल का जिक्र: कांग्रेस सांसद ने सुझाव दिया कि सरकार तेलंगाना की तरह जाति सर्वे मॉडल अपनाए, जो तेज, पारदर्शी और समावेशी है.

50% आरक्षण सीमा हटाने की वकालत: राहुल ने कहा, जातिगत आंकड़ों के आधार पर 50% आरक्षण की सीमा को हटाना जरूरी होगा.

निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण: कांग्रेस सांसद ने कहा, सरकारी संस्थानों की तरह निजी संस्थानों में आरक्षण लागू हो.

पहलगाम हमले पर क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस सांसद ने कहा, मैं आज कानपुर गया. वहां पीड़ित परिवार से बात की. उसको बुरी तरह से मारा गया. मैं इस पर कमेंट नहीं करूंगा कि ये कैसे हुआ. मगर, जिन्होंने ये किया वो जहां भी हैं, उनको सख्त जवाब देना होगा. ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ये नहीं किया जा सकता. पूरा विपक्ष सरकार को 100 फीसदी समर्थन दे रहा है और देगा. नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना है. एकदम एक्शन लेना है. विपक्ष साथ खड़ा है. पीड़ित परिवार ने मेरे जरिये एक मैसेज दिया है. 28 शहीदों के माध्यम से मैं नरेंद्र मोदी को मेसेज दे रहा हूं. वो चाहते हैं कि उन्हें शहीदों कादर्जा दिया जाए.

Advertisements