फतेहपुर में कानून के आगे बेखौफ नेता, विक्रम भदौरिया की गिरफ्तारी पर उठ रहे सवाल

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद के तेजानगर के समीप जेसीबी चालकों की मारपीट का मुख्य आरोपी भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य विक्रम भदौरिया व रंजीत को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी जहां एक ओर भाजपा नेता की खुलेआम दंबगई व अवैध खनन इन दिनों सुर्खियों बटोर रही है.

Advertisement

पुलिस ने भाजपा नेता के अन्य चार साथियों की गिरफ्तारी कर अपनी पीठ थपथपाने का काम किया है तो वहीं मुख्य आरोपी भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य विक्रम भदोरिया व रंजीत सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर नजर आ रहा है.

पुलिस जानकारी के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 24/ 25 धारा संख्या जिस पर मुख्य आरोपी विक्रम सिंह पुत्र जयकरण सिंह निवासी आदमपुर सहित राकेश उर्फ दीप कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम बहरौली थाना बिंदकी. सुमित पुत्र जयकरण पाल निवासी झंडापुर थाना सजेती. आलोक यादव पुत्र राधा कृष्ण निवासी मर्दानपुर थाना गुजैनी कानपुर.

रूपेंद्र पाल पुत्र देशराज निवासी ग्राम असेनिया थाना साढ कानपुर नगर को पुलिस ने जहां एक ओर गिरफ्तार करने पर सफलता प्राप्त किया है तो वहीं खनन माफिया भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य विक्रम भदौरिया पर पुलिस की मेहरबानी अभी तक बरकरार नजर आ रही है.

जहा एक ओर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 170.126.135 बी.एन.एस की कार्यवाही कर बिंदकी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहे हैं.इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया विक्रम भदौरिया, रंजीत सहित अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है तलाश में दबिश दी जा रही है.

Advertisements