नेता तो आते-जाते रहते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता है, जानिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा

लोहरदगा: झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. लोहरदगा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए जो कुछ भी कहा है, वह वर्तमान राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान कि नेता आते-जाते रहते हैं, वर्तमान राजनीतिक हालात पर महत्वपूर्ण बयान माना जा रहा है.

Advertisement

किसी भी गुटबाजी की बात से इंकार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी इस बार पिछली बार से भी ज्यादा सीट विधानसभा चुनाव में जीतेगी. इसको लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है. लोहरदगा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के अभिनंदन समारोह सह संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने साफ तौर पर कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. चुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. हाल के समय में राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर केशव महतो कमलेश ने कहा कि नेता तो आते-जाते रहते हैं. नेताओं के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी के रीढ़ होते हैं. हमारी पार्टी पूरी तरह से मजबूत है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर हमारी ओर से पूरी तैयारी है.

लोहरदगा में कांग्रेस पार्टी के अंदर विवाद की स्थिति को उन्होंने एक सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें तो कहीं भी कोई गुट दिखाई नहीं देता है. जब वह लोहरदगा पहुंचे तो यहां पर सभी ने एक साथ मिलकर उनका स्वागत किया है. उन्हें कहीं भी कोई गुट नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि लोहरदगा में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव के स्वागत सह अभिनंदन समारोह में पार्टी के कई नेता पहुंचे हुए हैं.

Advertisements