यूपी के गोरखपुर में कैंट पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने अपने शौक और जरूरतें पूरी करने के लिए क्राइम का रास्ता चुना. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी यूट्यूब से तरीके सीखकर बाइक चोरी करने लगे. आरोपी किराए के मकान में रहकर गोरखपुर शहर में बाइक चुराते थे. इसके बाद नेपाल में ले जाकर बेच देते थे.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सिद्धार्थनगर और गोरखपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे यूट्यूब से सीखते थे कि बाइक का लॉक कैसे तोड़ा जाता है और बिना चाबी के इंजन कैसे स्टार्ट किया जाता है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 11 बाइकें बरामद की हैं, जिनमें चार अपाचे, तीन पल्सर, तीन बुलेट और एक टीवीएस बाइक शामिल है. पूछताछ में इन आरोपियों ने हाल ही में शहर में हुई पांच बड़ी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है.
आरोपियों ने बीते 6 जुलाई को शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से, 16 जुलाई को पीवीआर मॉल के बेसमेंट से, 20 जुलाई को विशाल मेगा मार्ट से, 30 जुलाई को गणेश होटल, गोलघर के पास से और 31 जुलाई को सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के पास से बाइक चोरी कीं. पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक चोरी की कई गुत्थियां सुलझीं. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं और कौन-कौन इस गिरोह से जुड़ा है.