‘लाहौर से निकल जाएं या फिर..’, PAK में मौजूद अपने नागरिकों से बोला अमेरिका

भारत और पाकिस्तान अब जंग के मुहाने पर खड़े हैं. इसी बीच अमेरिका ने पाकिस्तान के लाहौर स्थित अपने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मचारियों को ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ (सुरक्षित स्थान पर रुकने) का निर्देश दिया है. यह निर्देश लाहौर और उसके आसपास ड्रोन विस्फोट, ड्रोन गिरने और संभावित हवाई घुसपैठ की रिपोर्टों के बाद जारी किया गया.

Advertisement

अमेरिकी दूतावास की एडवाइजरी में कहा गया कि उन्हें शुरुआती रिपोर्टें मिली हैं कि लाहौर के मुख्य एयरपोर्ट के आस-पास के कुछ क्षेत्रों को पाकिस्तानी प्रशासन द्वारा खाली कराया जा सकता है.

लाहौर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को भी चेतावनी दी गई है कि अगर वे किसी सक्रिय संघर्ष क्षेत्र में हैं और सुरक्षित रूप से निकल सकते हैं, तो निकल जाएं. अगर ऐसा करना संभव न हो, तो वहीं सुरक्षित स्थान पर शरण लें.

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए दिए ये निर्देश

– सुरक्षित आश्रय लें

– इस तरह से निकलने की योजना बनाएं, जिसमें अमेरिकी सरकार पर निर्भरता न हो

– यात्रा के लिए अपडेटेड डॉक्यूमेंट्स रखें और अपडेट जानकारी लेते रहें

– स्थानीय मीडिया पर नजर रखें

– अपनी पहचान के दस्तावेज साथ रखें और स्थानीय प्रशासन से सहयोग लें

भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी

ये एडवाइजरी तब आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव चरम पर है. भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है.

भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किया

7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, चंडीगढ़, फालोदी और भुज समेत भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की है, लेकिन भारतीय वायुसेना और S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह नाकाम कर दिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान के इन प्रयासों को भारत की इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और रूस से प्राप्त S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया है.

Advertisements