बरेली : पति को छोड़ो वरना कूद जाऊंगी,” बरेली में महिला का अनोखा प्रदर्शन

बरेली :  जिला अस्पताल में बुधवार सुबह बच्चों को भर्ती कराने पहुंची महिला टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगी. अस्पताल स्टाफ ने महिला को उतारने का काफी प्रयास किया तो वह चीखने लगी अस्पताल परिसर स्थित चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और महिला को टंकी से उतारकर साथ ले गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक महिला का पति पुलिस हिरासत में है जिन्हें छोड़ने के लिए उसने पुलिस से गुजारिश की थी.इस पर महिला पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी देते हुए पति को छोड़ने के लिए कहने लगी महिला रजपुरा निवासी है उसका पति हत्या के मामले में पुलिस हिरासत में है.अस्पताल स्टाफ के मुताबिक महिला सुबह अपना बच्चा वार्ड में 6 महीने की बच्ची को छोड़कर कहीं चली गई थी फिलहाल महिला को कोतवाली पुलिस ले गई है.

.

Advertisements