दो बाइक की टक्कर में लेक्चरर की मौत:शनि मंदिर में दर्शन कर लौटते समय हादसा, घर से 100 मीटर दूर हुआ एक्सीडेंट

दो बाइक की टक्कर में 1 स्कूल लेक्चरर की मौत हो गई। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। हादसा झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में शनिवार रात करीब 9 बजे सैनी धर्मशाला के पास हुआ।

SHO सीआई आशाराम गुर्जर ने बताया- वार्ड संख्या 2 के रहने वाले सरकारी टीचर राधेकांत सैनी (41) पुत्र रामेश्वरलाल सैनी कॉलेज रोड पर स्थित शनि मंदिर गए थे। जहां दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सैनी धर्मशाला के पास घर से 100 मीटर पहले ही सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में राधेकांत बुरी तरह घायल हो गए।

लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल राधेकांत को चिड़ावा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी हालत नाजुक बताई गई। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत झुंझुनूं रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। झुंझुनूं के निजी अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही चिड़ावा थाने से हेड कॉन्स्टेबल मंजू मौके पर पहुंचीं और हादसे की प्रारंभिक जांच शुरू की। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फरार बाइक सवार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

एक महीने पहले हुआ था प्रमोशन

राधेकांत ने 2013 में नागौर में सेकेंड ग्रेड टीचर के रूप में ज्वाइन किया था। इसके बाद 2021 में कुतुबपुरा (झुंझुनूं) में ट्रांसफर हुआ। एक माह पहले प्रमोशन हुआ था और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर, तहसील राजगढ़ (अलवर) में ज्वाइन किया था।

8 महीने का बेटा-अभी तक नामकरण भी नहीं हुआ

परिजनों ने बताया कि शिक्षक राधेकांत के पिता रामेश्वरलाल सैनी का पहले ही निधन हो चुका है। राधेकांत की शादी 12 साल पहले हुई थी। पत्नी आरती गृहिणी हैं। एक बेटा 8 माह का है, जिसका अभी तक नामकरण भी नहीं हुआ है। वहीं, 8 साल का एक बेटा स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ रहा है। अलवर में ड्यूटी जॉइन करने के बाद वे हर शनिवार को घर आया करते थे। राधेकांत के परिवार में एक बड़ी बहन अनीता है, जिसकी शादी 16 साल पहले हो चुकी है।

Advertisements