Vayam Bharat

दुर्घटना के बाद दोस्त को तड़पता छोड़ गया, हो गई मौत… अब कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

बुरहानपुर। जिसे वो अपना जिगरी दोस्त मानता था, वो ही उसे मौत के मुंह में तड़पता छोड़ जाएगा क्या पता था. महाराष्ट्र के परसापुर से दो दोस्त बाइक से उज्जैन के लिए निकले थे. रास्ते में उनकी बाइक जानवर से टकराकर गिर गई. बाइक चला रहा दोस्त बुरी तरह घायल हो गया और तड़पता रहा. दूसरा दोस्त उसे छोड़कर चला गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

बुरहानपुर सत्र न्यायालय ने इस मामले में दोस्त को 2 साल जेल और 5 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. 20 दिसंबर 2022 को कैलाश चौधरी और उसका मित्र अजय सिंह बाइक से परसापुर (महाराष्ट्र) से उज्जैन के लिए निकले थे. मोटरसाइकल कैलाश चला रहा था. अजय सिंह पीछे बैठा था.

जानवर से टकराकर गिरी बाइक
थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत डोंगरगांव के पास रात के समय किसी जानवर से टकराने से दोनों मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गए. गिरने से अजयसिंह को सिर में गंभीर चोट आई. जिससे वह बेहोश हो गया. कैलाश को पेट व कमर में चोट आई.

पुलिस और एंबुलेंस को भी नहीं दी सूचना
कैलाश अजय सिंह को वहीं बेहोशी की हालत में छोड़कर इंदौर चला गया. उसके द्वारा न तो अजय को अस्पताल पहुंचाया न ही उसके परिजन, एंबुलेंस या पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई. अगले दिन सुबह राहगीर की सूचना पर 108 एंबुलेंस द्वारा अजय सिंह को जिला अस्पताल बुरहानपुर में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान अजय सिंह की मौत हो गई.

पुलिस ने कैलाश के खिलाफ केस दर्ज किया, इस मामले में उसके खिलाफ 13 जनवरी 2023 को अभियोग पेश किया था. इस मामले कोर्ट ने उसे दो साल सश्रम कारावास और 5 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है.

Advertisements