दुर्ग जिले में पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली। 2023 में मोहम्मद रईस की शादी कसारीडीह निवासी एक महिला से हुई थी। विवाह के 8-10 दिन बाद से वह पत्नी को प्रताड़ित करने लगा और एक साल बाद 3 तलाक कहकर चला गया।
मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। तलाक देने के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली। पीड़िता के मुताबिक, दहेज का सामान भी उसने नहीं लौटाया है। थाने शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल से पकड़ा है।
ये है पूरा मामला
पद्मनापुर पुलिस के मुताबिक, 12 अप्रैल को कसारीडीह निवासी एक महिला ने थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शादी कसारीडीह दुर्ग निवासी मो. रईस के साथ 16 नवंबर 2023 को हुई थी।
परिजनों ने शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक की थी और दूल्हे रईस को 1 लाख 7 हजार 786 रुपए और सोने चांदी के जेवर के साथ फ्रिज, वॉशिंग मशीन व अन्य दहेज का सामान दिया था।
शादी के बाद प्रार्थिया नागपुर, महाराष्ट्र से कसारीडीह दुर्ग आ गई और अपने पति के साथ रहने लगी। विवाह के 8-10 दिन से उसके पति का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं था। कुछ दिन बाद उनका बर्ताव बदल गया।
18 दिसंबर 2024 को मोह. रईस खोखर ने प्रार्थिया को 3 बार तलाक, तलाक, तलाक बोला और चला गया। प्रार्थिया ने पहले तो सोचा झगड़ा है सब ठीक हो जाएगा, लेकिन कुछ दिन बाद उसे पता चला कि आरोपी ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। इसके बाद वो सीधे थाने पहुंची और मामले की एफआईआर दर्ज कराई।
काफी दिनों से फरार था आरोपी
जैसे ही आरोपी को पता चला कि पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वो यहां से छिप छिपाकर फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर व आसपास छापेमारी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
इसी दौरान आरोपी को भोपाल (म.प्र) में छिपकर रहने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया और 27 अप्रैल को दुर्ग लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।