उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पाम्भीपुर गांव के पास से गुजरी रेलवे लाइन में एक लगभग 25 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया,पुलिस ने म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्योटी गांव निवासी वीरेंद्र 25 वर्षीय पुत्र मातादीन जो कि बीती देर शाम घर से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया, जिसने कोतवाली व नगर क्षेत्र के पाम्भीपुर गांव के पास गुजरी रेलवे लाइन में तेज रफ्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.
फलस्वरूप युवक के चीथड़े उड़ गये, राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना के बावत सूचित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की आत्महत्या का कोई सही कारण समाचार लिखे जाने तक स्प्ष्ट नहीं हो पाया, स्वजनों ने किसी प्रकार के घरेलू विवाद से साफ इंकार किया है, जिन्होंने घटना को लेकर पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर की है.
जबकी घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के बीच मृतक का उसकी गांव की एक युवती से लम्बे अर्से से प्रेम प्रसंग चलने व युवती की शादी उसके स्वजनों द्वारा दूसरी जगह तय कर देने से युवक के कुछ दिनों से गुमसुम रहने की चर्चा भी रह रह कर उठती रही,जबकी स्वजनों ने ऐसी किसी बात से साफ इंकार किया है.पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है, जिसने जांच के पहले कुछ भी कहना अनुचित व जल्दबाजी करार दिया है.
मृतक दो भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था.
युवक की मौत की खबर सुन स्वजनों में हाहाकार मच गया, सगे सम्बन्धी व नाते रिश्तेदार रो- रो कर बेहाल रहे.