Left Banner
Right Banner

रायबरेली में छूटे मतदाताओं को कल तक मिलेगा मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का मौका

रायबरेली: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 के लिए घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा होने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को छह अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया है. बीएलओ अपने मोबाइल से छूटे पात्र लोगों के आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद उन्हें पुनरीक्षण का मौका नहीं मिलेगा.

जिले की 980 ग्राम पंचायतों में पुनरीक्षण का 1510 बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) को सौंपा गया था. बीती 19 अगस्त से घर-घर जाकर वोटर बनाने का काम शुरू किया गया। 30 सितंबर को यह काम पूरा हो गया. शासन ने बीएलओ को छूटे लोगों के आवेदन करने का मौका दिया है.

छह अक्तूबर तक मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।सहायक निर्वाचन अधिकारी विनायक शुक्ला ने बताया कि घर-घर जाकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है. आयोग से ऑनलाइन आवेदन करने की मौका छह अक्तूबर तक बढ़ा दिया है. बीएलओ अपने मोबाइल से यह काम पूरा कराएंगे.

Advertisements
Advertisement