स्कूल से निकले, सड़क पर भिड़े: बरेली में छात्रों की मारपीट का वीडियो वायरल, तहसील रोड की घटना

उत्तर प्रदेश: बरेली जनपद के थाना मीरगंज में स्कूली छात्रों का मारपीट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कई छात्र एक छात्र को मारते देखे जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में स्कूली छात्रों का मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो तहसील रोड का बताया जा रहा है.

Advertisement

वायरल वीडियो में तीन छात्र एक छात्र को मारते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित छात्र अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा है, पर उसके बाद भी एक छात्र उसको मारता जा रहा है. आसपास के लोग भी वीडियो में बोलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद छात्र ने मारपीट बंद कर दी. वायरल वीडियो में छात्र तहसील रोड स्थित स्कूलों का बताया जा रहा है.

दिव्य कृपाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने बताया कि वायरल हुए वीडियो की जानकारी उनको नहीं है. बच्चे किस कारण रोड पर लड़े हैं, अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. 1 बजे स्कूलों की छुट्टी होती है, जिसके चलते अलग-अलग स्कूलों के बच्चे आपस में लड़ गए.

Advertisements