नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन वर्ष 2025-26 के अनुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सत्येन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता बघेल के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बालक छात्रावास जशपुर एवं प्रयास बालक आवासीय विद्यालय जशपुर में 26 जून को नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नालसा की ‘डॉन योजना’ के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता बघेल द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के संबंध में कानूनी जानकारी, ड्रग एडिक्ट एवं ड्रग पीड़ितों की काउंसलिंग हेतु हेल्पलाईन नंबर 14446 एवं ड्रग से संबंधित अपराध होने पर उसकी जानकारी हेतु हेल्पलाईन नंबर 1533 की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य, नशा मुक्ति, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005. मोटर दुर्घटना अधिनियम, पीडित क्षतिपूर्ति योजना, नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100, समझौते के माध्यम से प्रकरण निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता के संबंध में जानकारी शिविर में दी।

Advertisement
Advertisements