श्रावस्ती : बाढ़ पीड़ित से रिश्वत मांगने वाला लेखपाल गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

श्रावस्ती : बाढ़ राहत अनुदान के लिए मांगी थी रिश्वत, लेखपाल प्रेम नारायण का वीडियो हुआ था वायरल, इकौना पुलिस ने तहसील गेट के पास से किया अरेस्ट, बाढ़ पीड़ित से रिश्वत लेने के मामले में हुई कार्रवाई.

Advertisement

बाढ़ राहत का अनुदान दिलाने के नाम पर पीड़ित से रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दहावर कला गांव में फरवरी 2023 में वीडियो वायरल हुआ था. इसमें गांव निवासी अजहरुद्दीन से तत्कालीन हल्का लेखपाल प्रेम नरायन राणा ने बाढ़ राहत अनुदान दिलाने के नाम पर रिश्वत ली थी.

इसके बाद भी किसान को अनुदान नहीं मिला. तब किसान ने वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल ने पीड़ित से गाली-गलौज की. इस पर पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत की. इस पर इकौना थाने में आठ फरवरी 2023 को सिरसिया के ग्राम भचकाही निवासी लेखपाल प्रेम नरायन राणा विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज किया गया.

लेखपाल ने हाईकोर्ट की शरण ले ली. बाद में मामला हाईकोर्ट में खारिज हो गया. इसके बाद से लेखपाल लापता था. शनिवार को प्रभारी निरीक्षक इकौना अश्वनी कुमार दूबे ने आरोपी को मल्हीपुर तहसील गेट के पास से गिरफ्तार कर संबंधित मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से आरोपी लेखपाल को जेल भेजा गया है.

Advertisements