बिना सुरक्षा पहुंचे लेखपाल ने कराई नापी, महिला पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर,

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में बुधवार को बिना पुलिस सुरक्षा और सक्षम अधिकारियों के आदेश के भूमि नापी करने पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल के फैसले से विवाद भड़क उठा. नापी के दौरान दबंगों ने एक महिला को बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisement

लेखपाल की भूमिका पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि लेखपाल ने प्रशासनिक प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर विवादित जमीन की नापी शुरू कर दी, जिससे दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. दबंगों ने महिला को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके सिर और आंख में गंभीर चोटें आईं.

पीड़ित परिवार ने अलीनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ित पक्ष पर तहरीर बदलने का दबाव बना रही है. प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि लेखपाल की लापरवाही और ने इस विवाद को हिंसक रूप दे दिया. देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिला पाता है या नहीं.

Advertisements