उत्तर प्रदेश : इटावा में एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक दिखाई दी है. तेंदुए ने ग्रामीण इलाके में अपनी दस्तक देते हुए लोगों को दहशत में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. अब ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से अपील की है.
तेंदुए को लेकर खौफ़ के साए में ग्रामीण
इटावा जिले के चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पसिया एक जंगली जानवर ने अपनी दहशत देते हुए लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. आलम यह हो गया कि अब लोगों को अपने घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं.
यहां के स्थानीय लोग तेंदुए की वजह से उस वक्त दहशत में आ गए इंसानों के द्वारा पाले जाने वाले जानवरों पर हमला करना शुरू कर दिया. ग्रामीण ने बताया है कि वह जंगल में अपने पशुओं को चरा रहा था तभी अचानक से एक तेंदुआ झाड़ियां से बाहर निकलता है और उनकी बकरी पर हमला कर देता है. वहीं ग्रामीण जोर-जोर से चिल्लाने लगता है तो तेंदुआ मौके से भाग जाता है.
वन विभाग से ग्रामीणों ने लगाई गुहार
स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि कुछ हफ्तों से तेंदुआ उनके इलाके में दस्तक दे रहा है. उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को जानकारी दी है और अपील की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने का काम किया जाए.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने पशुओं को जंगल में चराने के लिए जाते हैं और इस वक्त तेंदुआ उनके पशुओं पर हमला कर देता है. इस मामले में वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह अकेले इस वक्त अपने जंगल में अपने पशुओं को चराने ना जाए.