लखीमपुर खीरीः पांच साल के बेटे पर तेंदुए ने किया हमला, पिता ने संघर्ष कर बचाई जान, गांव में दहशत लखीमपुर खीरी जिले में वन्यजीवों के हमले थम नहीं रहे है. दक्षिण निघासन वन रेंज के मुंशीगढ़ गांव में तेंदुए ने घर के बाहर टहल रहे पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया पिता ने शोर मचाते हुए बेटे को तेंदुए से छुड़ाया.
लखीमपुर खीरी के दक्षिण निघासन वन रेंज के मुंशीगढ़ गांव में बृहस्पतिवार रात अपने पिता के साथ घर के बाहर टहल रहे पांच वर्षीय बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर आया था. पिता ने शोर मचाते हुए तेंदुए से बेटे को बचा लिया. आसपास के लोग जुट गए, जिससे तेंदुए खेतों में भाग गया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
घर के बाहर टहल रहे थे पिता-पुत्र
गांव मुंशीगढ़ निवासी निवासी रमेश का घर गांव के उत्तर बाहरी हिस्से में स्थित है. बृहस्पतिवार रात वह घर के बाहर अपने पांच वर्षीय बेटे दीपक के साथ खाना खाकर टहल रहे थे। इसी बीच गन्ने के खेत से निकलकर आए तेंदुए ने दीपक पर हमला कर दिया. इस पर रमेश ने शोर मचाते हुए तेंदुए से संघर्ष किया और दीपक को छुड़ा लिया. शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. तब तक तेंदुआ गन्ने के खेत में ही भाग गया.
घटना के बाद ग्रामीणों की नींद उड़ गई. उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके में निगरानी कराई जा रही है. फिलहाल लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उधर, तेंदुए के हमले में मासूम दीपक मामूली घायल हो गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे. इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया है.