छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्तिथ भैरमगढ़ अभयारण्य में एक तेंदुए का शव मिला है। नेशनल हाईवे माटवाड़ा से लगे अभयारण्य की पहाड़ी में ग्रामीणों ने शव को देखा और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ पिछले 4 दिनों से जंगल की घनी झाड़ियों में दर्द से कराह रहा था। ग्रामीणों ने इसे किसी पालतू कुत्ते की आवाज समझकर नजरअंदाज कर दिया। वन विभाग को सूचना दी गई थी। समय पर उपचार मिल जाता, तो तेंदुए को बचाया जा सकता था।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बलगा ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान हैं। ये निशान दूसरे तेंदुए के साथ हुई लड़ाई के कारण हैं। माटवाड़ा क्षेत्र में तेंदुए सक्रिय रहते हैं। घाव कुछ दिन पुराने लग रहे हैं। शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।