बिजनौर : बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र में तेंदुवे का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे, गांव चौधेड़ी में दो किसानों पर तेंदुवे ने हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
गांव में पहले भी तेंदुवे के हमले हो चुके हैं. करीब एक महीने पहले इसी गांव में एक महिला को तेंदुवे ने अपना शिकार बना लिया था. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है.
ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में तेंदुवे को देखने की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि, अब तक तेंदुवे को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है.
ग्रामीणों की बढ़ती चिंता
लगातार हो रहे हमलों से स्थानीय लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे तेंदुआ अब भी खुलेआम घूम रहा है. और लोगों पर हमला कर रहा है.
वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और तेंदुवे को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. विभाग का कहना है कि जल्द ही गुलदार को ट्रैक कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
अब देखने वाली बात होगी कि वन विभाग कब तक इस तेंदुवे को पकड़ पाता है और ग्रामीणों को राहत मिलती है. क्या वन विभाग इस बार सफल होगा या फिर ग्रामीणों को इसी तरह दहशत के साए में जीना पड़ेगा?