Uttar Pradesh: चाँदपुर में तेंदुए का आतंक, तीन दिनों में तीन किसानों पर किया हमला

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर की चाँदपुर वन रेंज में एक तेंदुए के आतंक ने क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, पिछले तीन दिनों में इस तेंदुए ने तीन किसानों को अपना शिकार बनाया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

ताजा घटना शुक्रवार को लगभग 11 बजे घटी, जब तेंदुए ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो किसानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, पहली घटना बसंतपुर गाँव में हुई, जहाँ 28 वर्षीय किसान नितिन अपने खेत में काम कर रहा था. अचानक झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में नितिन के गाल, सिर और हाथ में गहरी चोटें आईं हैं.

अभी इस घटना से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम ठेठ में एक और किसान तेंदुए का शिकार बन गया। गेहूँ की कटाई में व्यस्त 60 वर्षीय सजेराम पर तेंदुए ने पीछे से हमला कर दिया। तेंदुए ने सजेराम की पीठ, हाथ और सिर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चाँदपुर ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सजेराम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में चिंता का माहौल है.

इन हमलों की पुष्टि करते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए ने एक दिन पहले ग्राम अथाई निवासी 45 वर्षीय शमीम पर भी हमला किया था। शमीम को भी गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें सीएचसी स्याऊ चाँदपुर में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

चाँदपुर के रेंजर दुष्यंत सिंह ने इन सिलसिलेवार हमलों की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल सेंचुरी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा कि तेंदुए की लोकेशन का पता लगाने के लिए दो ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं और वन विभाग आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रहा है.

लगातार हो रहे तेंदुए के हमलों से क्षेत्र के किसान भयभीत हैं और खेतों में काम करने से भी डर रहे हैं, ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है.

Advertisements