Vayam Bharat

देसूरी में तेंदुए का आतंक: 24 घंटे में दो बाइक सवारों पर हमला, सादड़ी क्षेत्र में लैपर्ड की सक्रियता से दहशत


देसूरी : देसूरी उपखंड क्षेत्र और इसके आस-पास के इलाकों में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में तेंदुए ने दो अलग-अलग बाइक सवारों पर हमला कर दहशत फैला दी है.

पहली घटना सोमवार रात करीब 9 बजे घाणेराव-भोपसिंह गुड़ा मार्ग पर हुई, जब एक तेंदुए ने बाइक पर पीछे बैठे नारायणलाल पर हमला किया। नारायणलाल ने बताया कि तेंदुए को देखते ही उन्होंने बाइक तेज करने को कहा, लेकिन तेंदुआ लगभग आधा किलोमीटर तक पीछा करता रहा. इस दौरान तेंदुए ने चलती बाइक पर झपटकर उनकी पीठ पर पंजा मार दिया, जिससे वे गिर गए. इस हमले में उनके हाथ और पीठ पर गहरे घाव हो गए और उनका जैकेट फट गया.

दूसरी घटना मंगलवार सुबह राजूराम भील के साथ हुई। वे अपने घर से निकले ही थे कि रास्ते में बैठे तेंदुए ने उन पर झपटने का प्रयास किया. बाइक तेज चलाने के बावजूद तेंदुआ पीछा करता रहा, जिससे डर के कारण राजूराम गिर गए और घायल हो गए.

Advertisement

 



सादड़ी क्षेत्र में लैपर्ड की सक्रियता

इसी बीच, मंगलवार रात सादड़ी थानांतर्गत मादा सड़क मार्ग पर भी लैपर्ड देखा गया. सादड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सादड़ी से अपने घर मादा जाते समय उन्होंने तारबंदी के पास लैपर्ड को देखा और उसका वीडियो भी बनाया. बताया जा रहा है कि मादा और आस-पास के क्षेत्रों में लंबे समय से लैपर्ड की मूवमेंट जारी है. कुछ महीने पहले मादा गौशाला परिसर में गोवंश का शिकार किया गया था.



वन विभाग की प्रतिक्रिया

देसूरी के रेंजर अरविंद सिंह झाला ने बताया कि घटनास्थल पर पिंजरा लगाया जाएगा और ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे. घायलों के लिए मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों ने तेंदुए के बढ़ते आतंक को लेकर वन विभाग से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है. स्थानीय लोग तेंदुए के खतरे से डरे हुए हैं और वन विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान चाहते हैं.

Advertisements