Vayam Bharat

राजगढ़ में तेंदुए का आतंक, महिला पर हमला, गांव में दहशत

मध्यप्रदेश :  राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र है  तेंदुए के द्वारा घर में घुसकर एक महिला को घायल करने का मामला सामने आया है,जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल में रेफर किया गया है,वही तेंदुए के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है और वन विभाग उसी वीडियो के आधार पर सर्चिंग कर रहा है,वही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के ब्यावरा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले महराजखेड़ा गांव का बताया जा रहा है,जिसमे कहा जा रहा है की,घर में काम कर रही रूपा बाई अहिरवार को बीते दिनो तेंदुए ने हमला करते हुए घायल कर दिया,जिससे वे घायल हो गई .और उन्हें कान में चौंट आई है,महिला को परिजनों ने ब्यावरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया और वहां से उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है,जहां उनका उपचार चल रहा है.

वही ग्रामीणों की माने तो गांव के आसपास एक दो नही बल्कि 8 तेंदुए है जिसकी शिकायत वे वन विभाग से पूर्व में भी कर चुके है. गांव में तेंदुओं के कारण दहशत का माहौल है और ग्रामीण डरे हुए है.

वही गांव के जमना लाल अहिरवार ने बताया कि,गांव में लगातार तेंदुए का आंतक देखने को मिल रहा है, गांव में लगभग 8 तेदूंए है ,जो आए दिन गाय,हिरण सहित अन्य जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं,लेकिन अब‌ ये जानवरों के बाद अब इंसानों पर भी हमला करने लगे हैं,तेंदुए के गांव में होने को लेकर हमने पूर्व में भी प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,लेकिन जब महिला पर हमला किया गया तब जाकर प्रशासन जागा और वन विभाग की टीम सर्चिंग के लिए गांव में पहुंची है.

गौरतलब है की,महाराज खेड़ा गांव में तेंदुए के हमले का मामला सामने आने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव के ही एक युवक ने तेंदुए का वीडियो भी बनाया है,जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वही वन विभाग की टीम भी इसी वीडियो फुटेज के आधार पर पूरे‌ ग्रामीण इलाके में छान-बीन कर रही है.

वही उक्त मामले में वन‌ विभाग के एसडीओ राजीव दुबे का कहना है कि,महाराज खेड़ा गांव में तेंदुए की सूचना मिली है, इस पर वन विभाग की टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया हैं,और टीम पूरे इलाके में सर्चिंग कर रही है,साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए सोमवार को गांव में पिंजरा भी लगाया गया है,वही 8 तेंदुए होने की बात पर उन्होंने कहा की,8 तो नही हो सकते एक ही होगा.

Advertisements