श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में तेंदुए की दहशत कम नहीं हो रही है. गांवों के आसपास तेंदुआ रोजाना देखा जा रहा है. वन विभाग ने पिंजरा तो लगाया है, लेकिन तेंदुआ कैद में नहीं आ रहा है. गांव के करीब दो किमी परिधि में तेंदुआ दिखने से ग्रामीण सहमे हुए हैं.
ग्रामीण रात में पटाखा फोड़ने के साथ लाठी और भाले लेकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं. गांव वालों की सतर्कता व वन कर्मियों के साथ गश्त के कारण किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है लेकिन, दहशत कम नहीं हो रही है. विजयपुर क्षेत्र के धामिनी गांव में तेंदुए का आतंक फैला हुआ है. यहां तेंदुए के हमलों से एक बच्चे की मौत हो चुकी है और तीन लोग घायल हुए हैं. गांव के आसपास तेंदुए की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं. बीते शनिवार की रात तेंदुए ने गांव से दो किलोमीटर दूर एक बकरी को मार डाला। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ग्रामीण दिन-रात अलग अलग समूह बनाकर लाठी और भाले लेकर गांव की रक्षा कर रहे हैं। डर के कारण लोगों ने खेतों में जाना बंद कर दिया है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. पिंजरे में बकरी को चारे के रूप में बांधा गया है. विभाग ने ग्रामीणों को रात के समय खेतों में न जाने की सलाह दी है.
ग्रामीण बोले वन विभाग कार्रवाई नहीं करेगा तो बह मैदान में आयेंगे
ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग की टीम अगर तेंदुए को पकड़ने में कामयाब नहीं हुआ तो बह खुद खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए कार्रवाई करेगा. इस क्षेत्र में तेंदुए का चौथा हमला है. ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण जल्द ही समाधान की मांग कर रहे है.
तेंदुए को कैद करने के लिए लगाया पिंजरा उसमें बकरी को बांध दिया
धामिनी के हार में वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है और उसमें बकरी को बांधा गया है, ताकि तेंदुआ आकर्षित होकर फंस जाए. पर अब तक तेंदुए के मूवमेंट के बावजूद वह पकड़ा नहीं गया है.
दहशत के बीच रात काटने को मजबूर ग्रामीण, रातभर जागने को मजबूर
हमले के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर इलाके का मुआयना किया। पगमार्क मिले लेकिन तेंदुआ नजर नहीं आया. लोग देर रात तक चौकसी में जुटे रहे और फिर भी अधिकतर ने जागते हुए पूरी रात काटी.
एक महीने में चार मौत
16 मार्चः ऊमरीकला में 9 वर्षीय अविनाश पर हमला
1 अप्रैल: दुरेंड़ी में किसान उम्मेद घायल
12 अप्रैल: लाला (13) की मौत
16 अप्रैल: सुनीता धाकड़ पर हमला
वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी खेतों में रोशनी रखें
अकेले न जाएं, विशेषकर रात को बच्चों को घर से न निकलने दें तेंदुए की गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें.
ग्रामीणों की चेतावनी
हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने साफ कहा है कि काफी हो गया इंतजार या तो वन विभाग जल्द कुछ करे, नहीं तो हमें मजबूरन खुद तेंदुआ पकड़ने की रणनीति बनानी पड़ेगी.
DFO बोले- पिंजरा लगाया है
सामान्य श्योपुर वन मंडल के डीएफओ, कर्ण सिंह रंधा ने बताया है कि हमने तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. ताजा हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तेंदुआ पकड़ा जाता है तो उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा.