राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां बुधवार शाम एक तेंदुए ने पांच साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. तेंदुए के हमले की वजह से ग्रामीणों में भय का माहौल है. बीते दस दिनों में तेंदुए के हमले की ये चौथी घटना है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना गोगुंदा कस्बे के माजावाड़ इलाके में हुई. यहां एक बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. उसी दौरान वहां तेंदुआ पहुंच गया. तेंदुआ बच्ची को घसीटकर खेतों की तरफ ले गया और उस पर हमला कर दिया. गोगुंदा थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि बच्ची का शव गुरुवार की सुबह बुरी हालत में गांववालों को खेत में मिला. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
पिछले 10 दिनों में तेंदुए के हमले की यह चौथी घटना है. इससे पहले 18 सितंबर को 16 साल की लड़की पर तेंदुए ने हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं 19 सितंबर को 50 साल की व्यक्ति पर हमला किया गया था. इसके अलावा 20 सितंबर को 40 साल की महिला पर अटैक कर तेंदुए ने जान ले ली थी. लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद वन विभाग हरकत में आया.
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने लगाए पांंच पिंजरे
वन अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पांच पिंजरे लगाए हैं. माना जा रहा है कि तेंदुआ पास के पहाड़ी इलाके में है. गोगुंदा पुलिस का कहना है कि इस सर्च अभियान में सेना की टीम को भी शामिल किया गया है, जो ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे इलाके की निगरानी कर रही है. उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर से आई टीमें भी ऑपरेशन में लगी हैं.
इस बीच इलाके में तेंदुए के हमलों से नाराज ग्रामीणों ने गोगुंदा-झाड़ोल सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की. ग्रामीणों के साथ भारतीय आदिवासी पार्टी के उदयलाल कटारा ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. वन विभाग ने अब तक दो तेंदुओं को पिंजरों में पकड़ लिया है.