Vayam Bharat

मंदिर के बाहर सो रहे पुजारी को उठा ले गया तेंदुआ,10 दिन में 6 लोगों पर किया हमला; दशहत में लोग

राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र इन दिनों तेंदुए के हमले से परेशान हैं. गोगुंदा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में तेंदुए ने पिछले दस दिनों में अब तक आधे दर्जन लोगों को अपना शिकार बना दिया है. लगातार तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है और कुछ जगहों पर तो लोग अपने घरों में कैद हैं और बाहर आने से भी डर रहे हैं. इस बार तेंदुए ने बडगांव थाना इलाके के राठौड़ों का गुड़ा में मंदिर के पुजारी का शिकार किया और मंदिर से करीब 500 मीटर दूरी पर मक्के के खेत में पुजारी का शव पड़ा मिला. तेंदुए ने महाराज के शव को जगह-जगह बुरी तरह से नोच लिया था.

Advertisement

ऐसे में उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा था. आसपास के लोगों को सुबह जब इस बात की जानकारी हुई तो लोगों में तेंदुए को लेकर डर और गुस्सा दोनों था. इसके बाद लोगों ने वन विभाग, पुलिस और प्रशासन को हमले की जानकारी दी. वन विभाग के डीएओ अजय चित्तौड़ा, बड़गांव एसडीएम निरमा विश्नोई, तहसीलदार पर्वत सिंह, थानाधिकारी पूरण सिंह, विकास अधिकारी जितेंद्र रजावत मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.

गर्दन और एक हाथ खा गया तेंदुआ

तेंदुआ पुजारी की गर्दन, एक हाथ और छाती का हिस्सा खा गया था. मंदिर के 65 साल के पुजारी विष्णुगिरी सेवा-पूजा करते थे. पुजारी मंदिर के बाहर सो रहे थे. उस दौरान देर रात तेंदुए ने उन पर हमला किया. इससे पुजारी की मौत हो गई. पुजारी ने शादी नहीं की थी. वे बाल ब्रह्मचारी थे. वे हनुमान जी मंदिर के पुजारी थे. मंदिर छोटा होने के कारण वे रोज मंदिर के खुले परिसर में ही सोते थे. मंदिर के ठीक पास एक पानी की टंकी है, जहां सुबह करीब 6 बजे कुछ गांववाले पानी भरने के लिए आए तो वे मंदिर के बाहर खून के निशान देखकर हैरान रह गए.

मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर

बडगांव के राठौड़ों का गुड़ा में मंदिर के पुजारी पर तेंदुए के हमले की जानकारी के बाद सोमवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. कलेक्टर ने जानकारी लेने के बाद पुलिस और वन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही पूरी सावधानी व गंभीरता से सर्च आपरेशन चलाने की बात कही. पोसवाल ने आम लोगों से सावधानी रखने को कहा.

वन विभाग ने लगाए दो पिंजरे

राठौड़ा के गुडा गांव में रविवार को देर रात को तेंदुए के हमले में पुजारी की मौत होने के बाद वन विभाग के डीएफओ अजय चित्तौडा ने मौके पर पहुंचकर दो पिंजरे लगवाए. वहीं घटना के बाद गांववाले मृतक के घरवालों को मुआवजा देने की मांग पर अड गए. गांववालें ने डीएफओ को बताया कि अभी तक जहां-जहां पर तेंदुए ने हमले किए उसके आसपास के गांवो में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ॉगोगुंदा में लगातार तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग ने जहां पर पिंजरे लगाए उनमें में कुल 4 तेंदुए कैद हो गए, लेकिन अभी तक हमले लगातार जारी हैं. 11 दिनों में आधे दर्जन लोगों का शिकार करना काफी परेशान करने वाला है.

सांसद मन्नालाल रावत ने की अधिकारियों की बैठक

उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने रविवार को वन विभाग और पुलिस प्रशासन के साथ मीटिंग की. बैठक में तय किया गया कि उदयपुर में इको सिस्टम ठीक करने के लिए हिरण, सांभर और खरगोश जैसे जानवरों को गोगुंदा और झाड़ोल के इलाकों में छोड़ा जाएगा. एक वैन चलाई जाएगी जो गांव-गांव जाकर लोगों से अपील करेगी कि अकेले वन्य क्षेत्र में न मवेशी चराने न चारा लेने जाएं. बैठक में सांसद ने कहा​ कि गांववालों का ध्यान रखा जाएगा.

Advertisements