अल्मोड़ा: सर्दियों में पहाड़ों में तेंदुए का आतंक बढ़ने लगा है. हवालबाग क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक तेंदुआ शिकार की तलाश में मुर्गीबाड़े में घुस गया और वहीं कैद हो गया.
रात के समय तेंदुए ने मुर्गीबाड़े की टिन की बाड़ को फांदकर अंदर प्रवेश किया. उसने वहां मौजूद कई मुर्गियों को मार डाला, लेकिन वापस बाहर नहीं निकल सका.सुबह जब स्थानीय लोगों ने बाड़े का हाल देखा तो उनके होश उड़ गए. तेंदुए को अंदर फंसा देख तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई.
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई. हालांकि, इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.लगातार रिहायशी इलाकों में तेंदुओं के आने से लोगों में डर और असुरक्षा बढ़ रही है.
घटना से प्रभावित परिवार के पंकज नेगी ने बताया, “तेंदुआ बाड़े की टिन को फांदकर भीतर घुसा और कई मुर्गियों को मार डाला.हम रातभर सुरक्षित नहीं सो सकते। आसपास रहने वाले सभी लोग इस घटना से सहमे हुए हैं।”
पहाड़ी इलाकों में तेंदुए का आतंक कोई नई बात नहीं है, लेकिन सर्दियों के दौरान यह खतरा और भी बढ़ जाता है. जंगल में शिकार की कमी के कारण तेंदुए अब इंसानी बस्तियों और पालतू जानवरों की तरफ रुख कर रहे हैं.वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत विभाग को दें.
इस तरह की घटनाएं पहाड़ी इलाकों में वन्यजीव संरक्षण और इंसानी बस्तियों की सुरक्षा के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करती हैं.अब देखना यह है कि वन विभाग इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है.