Left Banner
Right Banner

कूनो नेशनल पार्क से फिर भागे चीते! गांव में बछड़े का शिकार कर मचाई दहशत

श्योपुर : जिले के कुनो नेशनल पार्क के चीते बार-बार पार्क छोड़कर रिहाइशी इलाकों की ओर भाग रहे है. रविवार को एक बार फिर कूनो से तीन चीतों के भागने की खबर सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि रफ्तार के राजा चीतों के लिए पार्क का इलाका छोटा पड़ रहा है, इसलिए खुले में रफ्तार भरने के लिए चीते सीमा को लांघते हुए बाहर भाग रहे है.

कूनो से भागे तीनों चीते मानपुर के काशीपुर बालापुरा गांव में घूमते हुए नजर आए

रिपोर्ट के मुताबिक कूनो से भागे तीनों चीते मानपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर और बालापुरा गांव में घूमते हुए नजर आए हैं. गांव में पहुचे चीतों ने भूख मिटाने के लिए मवेशियो के बाड़े में एक बछड़े का शिकार भी कर रहे है,

कुनो नेशनल पार्क के चीतों पर ट्रेकिंग टीम लगातार नजर बनाए हुए है

चीतों के जंगल से निकलने के बाद कुनो नेशनल पार्क के चीतों पर चीता ट्रेकिंग टीम लगातार नजर बनाए हुए है. टीम लगातार चीतों के मूवमेंट पर निगरानी कर रही है ताकि चीतों को किसी प्रकार का नुकसान न हो सके. हालांकि खेतों और नदियों के पास घूम रहे चीतों को देखकर लोग खुश हो रहे है.

जुलाई से सितम्बर तक पर्यटकों के लिए कुनो नेशनल पार्क बंद कर दिया गया है

गौरतलब है बारिश के चलते जुलाई से सितम्बर तक पर्यटकों के लिए कुनो नेशनल पार्क तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे मे भले ही पर्यटक कुनो में चीतो को दीदार नहीं कर सकेंगे, लेकिन कुनो के चीते जंगल से बाहर निकलते हुए ख़ुद ही लोगो को नजर आ रहे है.

Advertisements
Advertisement