कूनो नेशनल पार्क से फरार चीते मुरैना के जौरा रिहायशी इलाके में दिखे, ग्रामीण दहशत में, वन विभाग अलर्ट पर

Madhya Pradesh: इलाके में उस वक्त लोगों में हड़कंप मच गया जब उनके सामने कूनो नेशनल पार्क से निकले चीते उनके सामने आ उन्होंने अपने सामने कूनो नेशनल पार्क के चीते और उसके शावकों– को सड़क पार करते देखा.

ये कोई एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 5 चीते थे जो कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से निकलकर खुले जंगलों की ओर रुख कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो साफ दिखाता है कि कैसे ये चीते कूनो नेशनल हाईवे पार कर पगारा डैम की तरफ बढ़ रहे हैं. ये वीडियो न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि जंगल और इंसानों के बीच की दूरी को भी सवालों के घेरे में ला देता है.

कूनो नेशनल पार्क में कुछ समय पहले कुछ चीतों को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ा गया था ताकि वे खुद से क्षेत्र में अपना ठिकाना बना सकें. लेकिन बीते कुछ दिनों में ये चीते लगातार पार्क की सीमा तोड़कर बाहर के इलाकों की ओर भागते नजर आ रहे हैं. मुरैना जिले की सीमा में यह पहली बार है जब एक साथ 5 चीते देखे गए हैं. इससे पहले आमतौर पर एक या दो चीते ही दिखाई देते थे.

दहशत में ग्रामीण, सतर्क वन विभाग

जौरा क्षेत्र के ग्रामीणों में इन चीतों को लेकर खासा डर का माहौल है. खेतों में काम करने वाले लोग अब सतर्क होकर निकल रहे हैं और बच्चों को भी घरों के अंदर ही रखने की सलाह दी जा रही है. वहीं, वन विभाग की टीम इन चीतों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है. GPS ट्रैकिंग, ड्रोन सर्विलांस और फॉरेस्ट गार्ड्स की तैनाती के जरिए लगातार यह कोशिश की जा रही है कि इन्हें फिर से सुरक्षित रूप से कूनो पार्क में लौटाया जा सके.

Advertisements
Advertisement