श्योपुर में शिकार के बाद आराम कर रहे थे चीते, सामने जाकर युवक ने बनाई रील,फिर जो हुआ…

श्योपुर : जिले के कूनो नेशनल पार्क से चीते निकलकर रहवासी इलाके में पहुंच गए हैं. ये सरेआम लोगों के बीच रहकर शिकार कर रहे है. उसके बाद पेड़ की छाया में आराम फरमाते नजर आ रहे है.इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल माता चीता ने अपने शावकों के साथ खुले जंगल में शिकार किया.विजयपुर के गढ़ी गांव के पास चीतों ने शिकार किया उसके बाद एक पेड़ की छाया में आराम फरमा रहे थे. इसी दौरान गढ़ी गांव के युवाओं ने उनकी रील बना ली. और सोशल साइट पर वायरल कर दी.अब रील वायरल होने के बाद वन विभाग की ट्रैकिंग टीम में हड़कंप मच गया. और उनके दावों की पोल खुलती नजर आई.जिसका सबूत यह वायरल हुई रील बयां कर रही है.

जल्दी पॉपुलर बनने के लिए लोग अपने जीवन को खतरे में डाल रहे 

आजकल सोशल मीडिया या Instagram Reels का खुमार हर वर्ग के लोगों पर दिखायी दे रहा है और ख़ासकर युवाओं पर तो सबसे ज्यादा.जल्दी पॉपुलर बनना, ज्यादा से ज्यादा लोगों की नज़र में आना और लोगों के बीच में अपनी फैन फॉलोइंग के बारे में बातें करना ये सभी आजकल युवाओं को आकर्षित करने के बड़े कारण बनते जा रहे हैं। यही वजह है कि आजकल युवा वर्ग में रील्स बनाने का प्रचलन तेज़ी से बढ़ता जा रहा.

वे अजीबोगरीब घटनाओं या गतिविधियों को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और अधिक लाइक्स और कमैंट्स की अपेक्षा रखते हैं. लेकिन कभी कभी उनकी ये Instagram Reels ही उनकी लाइफ को खतरे में डाल देती हैं.

जानवरों के साथ खिलवाड़

रील्स बनाने का यह शौक सिर्फ इंसानों की जिंदगी के लिए ही खतरनाक साबित नहीं हो रहा बल्कि पॉपुलर होने के चक्कर में लोग जानवरों का प्रयोग करने के बारे में भी नहीं सोच रहे. Instagram पर कई ऐसी रील्स आप देख सकते हैं.श्योपुर जिले के गढ़ी गांव में एक युवक ने इसी प्रकार यह कारनामा किया है.जिसमें कूनो नेशनल पार्क के चीते शिकार करने के बाद पेड़ों की छाया में आराम फरमा रहे थे तभी एक युवक चीतों के पास पहुंचा और चीतों के सामने बैठकर रील बनवाने लग गया जबकि यह जानलेवा हो सकता था.

वन विभाग की ट्रैकिंग टीम के दावों की खुली पोल,चीतों की सुरक्षा पर खतरा

वन विभाग के अधिकारी लगातार चीतों की मॉनिटरिंग करने व उनके सुरक्षा के इंतजामों को लेकर तमाम दावे करती है. पंरतु हकीकत कुछ अलग की बयां हो रही.एक युवक पेड़ के नीचे बैठे चीतों के सामने रील बना रहा था. पंरतु उस समय वन विभाग की टीम मौके पर तैनात नहीं थी.अगर वन विभाग की टीम मौके पर होती तो शायद उस युवक को रोकने का प्रयास करती परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ. जबकि इससे पहले कई घटना सामने आई तब भी वन विभाग की ट्रैकिंग टीम पर लापरवाही के आरोप लगे.

Advertisements