-Ad-

लेस्लीगंज: महिला ब्रांच पोस्टमास्टर का शव फंदे से लटका मिला, मकान मालिक की बेटी ने दी सूचना…

पलामू के लेस्लीगंज में तैनात ब्रांच पोस्टमास्टर का उनके किराए के मकान में फंदे से लटका शव मिला। मंगलवार को लाश सबसे पहले मकान मालिक की बेटी ने देखी और इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। इसके बाद घटना की जानकारी मृतका के फैमिली को दी गई।

Advertizement

मधु दारूडीह पंचायत भवन स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थी

मृतका की पहचान मधु कुमारी (20) के रूप में की गई। वो बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की रहने वाली थी। मधु दारूडीह पंचायत भवन स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थी। मकान मालिक की बेटी नीलम बाला घर में थी और उसने मधु को आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा खोलकर देखा।

पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया

कमरे के अंदर मधु का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। नीलम ने तुरंत अपने भाई अमित को सूचित किया, जिसने स्थानीय लोगों और पुलिस को खबर दी। लेस्लीगंज थाने के एसआई राजू मांझी ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया है। मधु के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों की मांग पर शव को उनके आने तक फंदे से नहीं उतारा जाएगा।

हत्या या आत्महत्या, दोनों बिंदुओं पर जांच शुरू

मधु पिछले आठ महीने से इस मकान में किराए पर रह रही थी। वह अपने काम के प्रति ईमानदार थी। यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

Advertisements