जिंदा रहने दो साहब! फिर पढ़ेंगे भी और बढ़ेंगी भी बेटियां,राजगढ़ में नाले के पानी में डूबा हुआ मिला नवजात का शव

राजगढ़ : भारत देश में महिलाओं को बराबर का मुकाम देने के लिए सरकार और निजी संस्थाएं लगातार प्रयास कर रही है और कुछ हद तक इसमें सफल भी हुई है. लेकिन छोटे जिले और कस्बों में बालिकाओं को आज भी बोझ ही समझा जाता है,जिसके अलग अलग उदहारण सामने आते रहे है.

ऐसा ही एक मामला गुरुवार को राजगढ़ जिले से भी सामने आया है,जहां लगभग 3 दिन की नवजात बालिका का शव नाले के पानी में डूबा हुआ मिला है,जिसे पुलिस की मौजूदगी में पानी से बाहर निकालकर पीएम के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है.

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ शहर के मध्य में स्थित खरला नाला की पुलिया जहां से ज्यादातर पैदल गुजरने वाले ही अक्सर निकलते है,उसी पुलिया के रास्ते से गुजर रहे एक किशोर की नज़र पानी में डूबे हुए नवजात के शव पर पड़ी,और उसने उसी रास्ते से गुजर रहे एक स्थानीय युवक को इस पूरे मामले की जानकारी दी.

जिसके पश्चात उक्त नवजात के शव की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई दो महिला एसआई के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और साथ में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू भी मौके पर पहुंच गए.

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को पानी से बाहर निकलाने के लिए नगरपालिका की टीम से संपर्क किया और एक स्थानीय युवक के द्वारा पानी में जाकर नवजात के शव को बाहर निकाला गया. तब पता चली कि शव नवजात बालिका का है.

और लगभग दो से तीन दिन पुराना है,जिसके चेहरे को मछलियों के द्वारा नोच लिया गया.नवजात बालिका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है. वही कयास लगाए जा रहे है कि उक्त नवजात की डिलीवरी घर में ही संपन्न हुई है और लड़की के पैदा होने पर उसे नाले में फेंक गए.

मौके पर मौजूद कोतवाली थाने की महिला एसआई सरिता मिश्रा ने बताया कि,अज्ञात नवजात के शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी,जिसे पानी से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है,संभवतः शव एक से दो दिन पुराना ही लग रहा है.

Advertisements
Advertisement