Vayam Bharat

LG ने CM केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की, आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से पैसा लेने का आरोप

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से कथित तौर पर राजनीतिक धन प्राप्त करने के मामले में उनके खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की है. सोमवार शाम राज निवास के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

केंद्रीय गृह सचिव को लिखे पत्र में उपराज्यपाल सचिवालय ने कहा है कि शिकायत मिली थी कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP को कथित तौर पर देवेन्द्र पाल भुल्लर की रिहाई के लिए चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग मिली थी. शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच सहित जांच की आवश्यकता है.

https://twitter.com/ANI/status/1787460955242119283?t=bYyKWgbDK88oI1OII8fLiA&s=19

पत्र में कहा गया है कि शिकायत एक मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई है और एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से प्राप्त राजनीतिक फंडिंग से संबंधित है. LG ने यह कदम सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौजूदा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर विचार करने से एक दिन पहले उठाया है. AAP प्रमुख दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं. 7 मई को सुप्रीम कोर्ट उनकी अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर सकती है.

https://twitter.com/ANI/status/1787467721703043268?t=fwc8O_s8ONsDUpARREk1cw&s=19

वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश भाजपा के इशारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ एक और साजिश है. AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह BJP के इशारे पर केजरीवाल के खिलाफ एक और साजिश है. वे दिल्ली की सभी सात सीटों पर हार रहे हैं और लोकसभा चुनाव में हार के डर से घबरा गए हैं.”

उधर, बीजेपी नेता मनज‍िंदर स‍िंह स‍िरसा ने भी वीड‍ियो जारी कर आरोप लगाया क‍ि खाल‍िस्‍तानी आतंकवादी गुरपतवंत स‍िंह पन्नून हमेशा भारत के ख‍िलाफ आतंक माहौल बनाता है. पन्‍नून कभी एयर इंड‍िया को उड़ाने की बात कहता हैं तो कभी वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को लेकर धमकी देता है.

https://twitter.com/ANI/status/1787479146391626233?t=U-bCyUo13Hpb00yaslfOpA&s=19

स‍िरसा ने आरोप लगाया क‍ि आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल और उनके साथ‍ियों को गुरपतवंत स‍िंह पन्नून और खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों की ओर से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर का फंड देने का खुलासा प‍िछले द‍िनों किया गया था. अब इस मामले की जांच NIA से कराने का फैसला स्‍वागतयोग्‍य है. उन्‍होंने कहा क‍ि राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी की जांच में सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Advertisements