LIC ने लांच किया कमाल का प्लेटफॉर्म, अब आपको मिलेंगे ये फायदे

सरकारी स्वामित्त वाले भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. यह प्लेटफॉर्म एलआईसी के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू प्रोजेक्ट ड्राइव की ओर से की गई पहली पहल है. इससे आम लोगों के इंश्योरेंस संबंधी काम आसानी से होंगे और इसके साथ ही निगम की साख इंश्योरेंस सेक्टर में और बढ़ेगी. यह प्लेटफॉर्म हाइपर-पर्सनलाइज्ड ग्राहक जुड़ाव प्रदान करने और डिजिटल बीमा इनोवेशन में एलआईसी को मजबूती प्रदान करेगा.

Advertisement

एलआईसी की ओर से कहा गया कि यह लॉन्च बीमा सेक्टर में कंपनी के ग्लोबली अपनी पैठ को और मजबूत करने की दिशा में पहला कदम है. LIC के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि मारटेक प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ, एलआईसी ने डिजिटल परिवर्तन की दिशा में नई छलांग लगाई है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए पॉलिसीधारक और आसान तरीके से एजेंट से जुड़ सकेंगे.

डिजिटल इंश्योरेंस में होगा LIC का बोलबाला

उन्होंने कहा कि मारटेक सिर्फ एक तकनीकीइनोवेश नहीं है. बल्कि यह एक रणनीतिक बदलाव है जो एलआईसी को डिजिटल बीमा इनोवेशन में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करता है. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट DIVE भविष्य के लिए हमारे दृष्टिकोण का एक प्रमाण है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डिजिटल इंश्योरेंस के सेक्टर में एलआईसी का बोलबाला होगा.

मार्केटिंग टेक्नोलॉजी के फायदे

MarTech प्लेटफॉर्म के जरिए पॉलिसीधारकों और एजेंटों के साथ बेहतर कनेक्शन स्थापित किया जाएगा. यह प्लेटफॉर्म हाइपर-पर्सनलाइज्ड और मल्टी-चैनल मार्केटिंग की सुविधा प्रोवाइड कराएगा, जिससे जो भी पॉलिसीधारक होंगे उन्हें अपने पॉलिसी के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी. कंपनी की ओर से कहा गया कि प्रोजेक्ट DIVE के पहले चरण के तहत यह MarTech प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है आगे चलकर LIC नई डिजिटल क्षमताओं को जोड़ता रहेगा, जिससे वह ग्लोबल इंश्योरेंस सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत बना सके.

Advertisements