LIC का कमाल… एक दिन में बेच दीं इतनी पॉलिसी, गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (LIC Guinness World Record) बनाया है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि बीमा दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने खुद इस उपलब्धि के बारे में जानकारी ही है. कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया कि इस साल 20 जनवरी 2025 को एलआईसी ने एक दिन में ही रिकॉर्ड पालिसी बेचकर ये मुकाम हासिल किया है. कंपनी के उस दिन महज 24 घंटे के भीतर ही 4,52,839 एजेंटों ने पूरे भारत में 5,88,107 लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां बेचीं.

Advertisement

‘मैड मिलियन डे’ पर किया कमाल

LIC के बयान में कहा गया कि इस महत्वपूर्ण प्रयास ने 24 घंटे के भीतर जीवन बीमा बिजनेस में एजेंट उत्पादकता के लिए एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया है. इसमें कहा गया कि ‘यह हमारे एजेंटों के अथक समर्पण, कौशल और अथक प्रयासों का एक बड़ा उदाहरण है. इसके साथ ही यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के हमारे मिशन के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’

पीटीआई के मुताबिक, एलआईसी के एमडी और सीईओ (LIC MD-CEO) सिद्धार्थ मोहंती द्वारा बीते 20 जनवरी को ‘Mad Million Day’ पर एलआईसी के हर एजेंट से कम से कम एक पॉलिसी पूरी करने की अपील की गई थी और इसे पूरा करते हुए कंपनी ने ये मुकाम हासिल कर लिया.

LIC Stock पर दिखेगा असर!

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा शेयर की गई इस उपलब्धि की जानकारी का असर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एलआईसी के शेयर (LIC Stock) पर देखने को मिल सकता है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था. इसने 853 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की थी और मार्केट में कारोबार खत्म होने पर 1.77% की तेजी लेते हुए 860.70 रुपये के लेवल पर क्लोजिंग की थी.

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में शामिल

बीते शुक्रवार को कंपनी LIC Share में आई तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी देखने को मिला और LIC Market Cap उछलकर 5.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बता दें कि एलआईसी लंबे समय तक मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश के 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में शामिल रही है और इसके शेयर में तेजी व मार्केट कैप में लगातार उछाल से ये एक बार फिर इस लिस्ट में शामिल हो सकती है. बता दें कि एलआईसी के स्टॉक के 52 वीक का हाई लेवल 1222 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 715.30 रुपये है.

अगले हफ्ते LIC की अहम बैठक

एलआईसी ने बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी शेयर की थी कि LIC Board 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के साथ ही FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर 27 मई को एक अहम बैठक करेगा. इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की एलआईसी ने तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 17% का इजाफा दर्ज किया था और ये 11,056 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisements