Vayam Bharat

दुर्ग की लेफ्टिनेंट जोया मिर्जा बनीं सेना में डाक्टर, छत्तीसगढ़ से इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली लेफ्टिनेंट जोया मिर्जा (Zoya Mirza) भारतीय सेना में डाक्टर बन गई हैं। प्रदेश से इस पद पर पहुंचने वाली वह पहली महिला हैं। उन्होंने वर्ष 2023-24 में आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कालेज, पुणे से एमबीबीएस किया था। उच्च अंकों के साथ एमबीबीएस करने के बाद उन्हें भारतीय सेना में यह पद मिला।

Advertisement

जोया रविवार को जम्मू में अपनी पहली पो‍स्‍ट‍िंंग ज्वाइन कर चुकी हैं। उन्होंने केपीएस भिलाई से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह नीट की तैयारी करने लगीं। कोटा में कोचिंग की और लगातार तैयारी में जुटी रहीं और पुणे के आर्म्स फोर्स्ड मेडिकल कालेज से डिग्री पूरी की।

2019 में जोया ने पहली बार 622 अंकों के साथ राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET क्‍वालीफाई किया और AFMC को चुना और कोर्स पूरा किया।

Advertisements