सोनभद्र में ‘धुआं-धुआं’ हुआ जीवन, अवैध हॉटमिक्स प्लांट से स्थानीय लोगों का वायु प्रदूषण से जीना हुआ मुहाल

सोनभद्र : जिले में बभनी-रेणुकूट मार्ग पर असनहर गांव के पास एक अवैध हॉटमिक्स प्लांट ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पिछले एक महीने से चल रहे इस प्लांट से निकलने वाले धुएं और तारकोल की तीखी गंध ने स्थानीय लोगों का दम घोट दिया है.

Advertisement

सांस लेना हुआ दूभर, लोग परेशान:

गांववालों का कहना है कि सुबह जब वे ताजी हवा लेने के लिए घर से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें तारकोल की तेज गंध और धुएं का सामना करना पड़ता है. इससे उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.लोगों का कहना है कि प्लांट सुबह से ही शुरू हो जाता है, जिससे पूरा इलाका धुएं और दुर्गंध से भर जाता है.

 

सोशल मीडिया पर भी मचा बवाल:

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी उठाया है. उन्होंने अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. गांववालों का कहना है कि प्लांट को बस्ती से दूर ले जाना चाहिए, ताकि उन्हें इस प्रदूषण से राहत मिल सके. लोगों ने ये भी आरोप लगाया है कि प्लांट के मालिक अधिकारियों के दफ्तर जाने के समय प्लांट बंद कर देते हैं, जिससे उन्हें कोई कार्रवाई न करनी पड़े.

 

प्रदूषण विभाग की ‘कुंभकर्णी नींद’:

प्रदूषण विभाग ने जांच का वादा तो किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सोनभद्र के नए क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी आरके सिंह का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने प्लांट की जांच कर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. अब देखना ये है कि प्रदूषण विभाग कब जागता है और कब इस अवैध प्लांट पर लगाम लगती है.

Advertisements