डिंडोरी: सड़क की मांग को लेकर बुजुर्गों और महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में जोड़े हाथ

डिंडोरी : मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में कलेक्टर की जनसुनवाई में वैसे तो व्यक्तिगत और गाँव की समस्या से जुड़े कई मामले सामने आए. लेकिन एक मामला ऐसा भी आया जिसे देख कलेक्ट्रेट में मौजूदा लोगों को अचरज हुआ. ग्रामीण दोनों हाथ जोड़े SDM डिंडोरी के समाने विनती करते नजर आए,ग्राम रहंगी को खुड़िया गाँव की मेनरोड से जुड़वाने की मांग लिए बुजुर्ग ग्रामीण व महिलाएं कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुँचे और महिला एसडीम को मांग पत्र सौपा.

Advertisement

जिले के अमरपुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम रहंगी निवासी ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रहंगी और खुड़िया की दूरी तीन किलो मीटर हैं,दोनों गाँव के बीच की सड़क बनी नहीं हैं,सड़क न बनने से ग्रामीणों को आवाजाही सहित स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.

कई बार समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई काम नहीं हुआ,आये दिन खराब सड़क की वजह से ग्रामीण हादसे का शिकार होते है तो वही वाहनों को भी नुकसान होता हैं.ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दी थी.

कलेक्टर से मिलने को लेकर ग्रामीण कलेक्टर के वाहन के पास द्वार में खड़े रहे,लेकिन कलेक्टर की व्यस्तता के चलते एसडीएम ने ग्रामीणों की सुनवाई करते हुए प्रधानमंत्री सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी से बात की और ग्रामीण को भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.

Advertisements