“परिवार से ही जान का खतरा, ऑनर किलिंग जैसे हालात” — लिव-इन में रह रही लाडनूं की युवती ने एसपी से मांगी सुरक्षा

डीडवाना-कुचामन: अपने ही परिवार की जिद और समाज के तानों से तंग आ चुकी लाडनूं की 21 वर्षीय युवती पूजा ने अब जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना से सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से लक्ष्मीनारायण नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए अपना घर बसा लिया है, मगर उसका पीहर पक्ष इस रिश्ते को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं कर रहा.  हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि युवती ने खुले शब्दों में कहा है — “मुझे अपने ही परिवार वालों से जान से मारने का खतरा है. ”

हाईकोर्ट से भी मिली सुरक्षा, फिर भी दर-दर की ठोकरें

पूजा ने अपने ज्ञापन में बताया कि वह बालिग है और पूरी समझदारी से निर्णय लेने में सक्षम है. लगभग एक साल पहले उसने लक्ष्मीनारायण से मित्रता की और 17 फरवरी से उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया. हाईकोर्ट, जोधपुर से उसने एसबी क्रिमिनल रिट पिटीशन नं. 478/2025 के तहत सुरक्षा आदेश भी हासिल कर रखे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि उसे किसी तरह की सुरक्षा नहीं मिल पा रही। युवती का कहना है कि वह और उसका साथी आए दिन परिवार की प्रताड़ना झेल रहे हैं और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

पीहर वालों की मारपीट और धमकियों से दहशत

युवती ने अपने पत्र में विस्तार से लिखा कि उसके परिजन बार-बार उसे जबरन उठाकर ले जाते हैं और वहां उसकी पिटाई करते हैं। 10 मार्च को भी उसे लक्ष्मीनारायण के घर से उठाकर पीहर ले जाया गया, जहां उसके साथ मारपीट हुई.  लेकिन 16 मार्च को वह फिर अपनी मर्जी से लौट आई और तब से लक्ष्मीनारायण के साथ रह रही है. पूजा ने साफ कहा है कि अब उसका अपने मायके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी वे लोग लगातार मोबाइल पर गाली-गलौज, अपहरण और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं.

परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

युवती ने अपने ज्ञापन में परिवार के कई सदस्यों के नाम लिखते हुए आरोप लगाया कि कैलाश, मुकेश, राजूराम, मिठूराम, चेतन, निरमा, रोशनी, रहीसा, पतासी, सेठू सहित उसके पीहर परिवार के सभी लोग उसके और लक्ष्मीनारायण के पीछे पड़े हुए हैं. उसने आरोप लगाया कि ये लोग रातों में भी उन्हें चैन से नहीं रहने दे रहे और लगातार हत्या की साजिश जैसे हालात बना रहे हैं. युवती ने उन मोबाइल नंबरों का भी उल्लेख किया है, जिनसे उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

“ऑनर किलिंग” जैसी स्थितियां, पुलिस से तत्काल सुरक्षा की मांग

पूजा का कहना है कि उसके परिवार वाले “ऑनर किलिंग” जैसे कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. लिहाजा उसने जिला पुलिस अधीक्षक से तत्काल सुरक्षा देने की मांग की है ताकि वह और उसका साथी सुरक्षित रह सकें और सामान्य जीवन जी सकें.

Advertisements
Advertisement